मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा प्रबंधक के खिलाफ मिली भगत करके ऐसी कंपनी को फर्जी भुगतान करने का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस के अनुसार थाना गोविंद नगर निवासी सुमन अग्रवाल की तिवारीपुरम में एक गत्ता फैक्ट्री हैं. फैक्ट्री के विस्तार के लिए उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक की चौकी बाग बहादुर शाखा के प्रबंधक नरेश चतुर्वेदी से मुलाकात की. इसके बाद चतुर्वेदी ने उन्हें सिद्धार्थ खंडेलवाल और मनुज खंडेलवाल से यह कहकर मिलवाया कि वह जिस तरह की मशीन चाहती हैं, वह लोग वैसी ही मशीनों का निर्माण करते हैं.
प्रबंधक के कहने पर सुमन ने अपना प्रोजेक्ट बनाकर दे दिया. प्रबंधक नेऋण स्वीकृत करके मशीन की कीमत की रकम खण्डेलवाल बंधुओं के नाम पर स्थानांतरण कर दी. लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद भी मशीन नहीं मिली तो उन्होंने पड़ताल की. सुमन को पता चला कि औद्योगिक क्षेत्र में एमपीके मोटर्स लिमिटेड के नाम की कोई फैक्ट्री नहीं थी. सुमन अग्रवाल ने उन तीनों एवं सीए अंशुल माहेश्वरी के खिलाफ थाना गोविंद नगर में धोखाधड़ी और अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कराया है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच शुरू हो गयी है. सभी आरोपियों से अपनी बात रखने को कहा गया है. विवेचना के बाद जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
यह भी पढ़ें-
UP : कलयुगी बेटे ने पहले काटा पिता का गला फिर फेवी क्विक से जोड़ने का किया प्रयास