भगवान श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा में लगे सिपाही ने थाने का चार्ज दिलाने के बदले…

मथुरा : जिले में एक महिला थाना प्रभारी ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा में तैनात एक सिपाही के खिलाफ थाने का चार्ज दिलाये जाने के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत मांगे जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने पर यह मामला दर्ज किया गया है तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2018 6:10 PM

मथुरा : जिले में एक महिला थाना प्रभारी ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा में तैनात एक सिपाही के खिलाफ थाने का चार्ज दिलाये जाने के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत मांगे जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने पर यह मामला दर्ज किया गया है तथा मामले की जांच का जिम्मा नगर क्षेत्र की सर्किल अफसर प्रीति सिंह को दिया गया है. हाल ही में मथुरा के महिला थाने की प्रभारी बनीं इंस्पेक्टर नरेंद्र सैनी ने एसएसपी से शिकायत की कि सिपाही सुधीर कुमार ने उनसे थाने का चार्ज दिलाए जाने की पेशकश की और इसके लिए रिश्वत मांगी थी.

शिकायत के अनुसार, सुधीर कुमार ने फोन पर नरेंद्र सैनी से कहा था कि एसएसपी तक उसकी अच्छी पहुंच है जिसके चलते वह उन्हें थाने का चार्ज दिला सकता है. इसके बाद दूसरी सूची में नरेंद्र सैनी का नाम जारी होने पर वह उनसे 1.10 लाख रुपये की मांग करने लगा. पुलिस प्रमुख के आदेश पर थाना सदर में सिपाही के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गयी है.

यह भी पढ़ें-
UP : कलयुगी बेटे ने पहले काटा पिता का गला फिर फेवी क्विक से जोड़ने का किया प्रयास

Next Article

Exit mobile version