UPPSC के इंटरव्यू में बच्चों को साथ ले जा सकेंगी महिला अभ्यर्थी!
लखनऊ : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के इंटरव्यू की महिला अभ्यर्थियों के बच्चों को इंटरव्यू कक्ष तक ले जाने की इजाजत दी जा सकती है. बता दें कि अनुमति देने में सामान्य नियम लागू नहीं होगा. इस मामलों में पहले अभ्यर्थियों के व्यक्तिगत स्थिति की जांच की जायेगी. इसके बाद यह निर्णय किया जायेगा. […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के इंटरव्यू की महिला अभ्यर्थियों के बच्चों को इंटरव्यू कक्ष तक ले जाने की इजाजत दी जा सकती है. बता दें कि अनुमति देने में सामान्य नियम लागू नहीं होगा. इस मामलों में पहले अभ्यर्थियों के व्यक्तिगत स्थिति की जांच की जायेगी. इसके बाद यह निर्णय किया जायेगा.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान महिला अभ्यर्थी अपने शिशु के साथ आयी थी. इस दौरान वह कक्ष में थी और उनका बच्चा आयोग के बाहर रो रहा था. आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि आयोग में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए आउटसोर्सिंग से कर्मचारियों की कमी को देखते हुए आउटसोर्सिंग से कर्मचारी भर्ती करने के संबंध में शासन को पत्र भेजा गया था. अनुमति मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. कर्मचारी मिलने से सीबीआई जांच के दौरान भी परीक्षाएं प्रभावित नहीं होंगी.