लखनऊ : उत्तर प्रदेश में होने वाले लोकसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के गंठबंधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तंज कसा है. योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए इस गंठबंधन को सांप-छछूंदर की जोड़ी कहा है. योगी ने कहा कि जब बाढ़ आती है तो सांप-छछूंदर एक हो जाते हैं. दोनों ही दलों ने समाज को अपमानित किया है. इसलिए प्रदेश की जनता ने दोनों सजा दी.
Aaj phir dono (BSP & SP) ke gathhbandhan ki baatein sunne mein aa rahi hain. Aisa lagta hai jaise koi toofan aata hai toh saanp aur chuchundar ek saath milke khade ho jaate hain. Inki yeh sthiti aa chuki hai: UP Chief Minister Yogi Adityanath during a public rally in Gorakhpur pic.twitter.com/IIEmL3fMCj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 5, 2018
उन्होंने कहा कि यह गंठबंधन एक बार फिर प्रदेश को लूटने के लिए किया गया नापाक गंठबंधन है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अपराध एवं भष्ट्राचार के इस गठजोड़ को गोरखपुर की जनता सजा देगी. इसके साथ ही योगी ने धार्मिक सद्भाव के लिए हिंदू और मुसलमानों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि होली और जुमा इस बार एक साथ पड़ गया तो नमाज का टाइम 2 घंटे आगे बढ़ा दिया हम उन्हें धन्यवाद देते हैं.
ये भी पढ़ें… 25 साल बाद भाजपा के खिलाफ फिर साथ आयी सपा और बसपा, जानें…
आपको बता दें कि फूलपुर (इलाहाबाद) लोकसभा उपचुनाव सपा और बसपा ने आपसी मालमेल से लड़ने का फैसला किया है. बसपा हमेशा की तरह इस बार भी उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं उतार रही. साथ ही बसपा आलाकमान ने घोषणा की है कि इन सीटों पर जो भी उम्मीदवार भाजपा को हराने में सक्षम में होगा कार्यकर्ता उसे समर्थन देंगे.
मुख्यमंत्री योगी ने पीएम नरेंद्र मोदी की बात को दोहराते हुए कहा कि जब सूर्योदय होता है, तब सूर्य का रंग केसरिया होता है. सूर्यास्त के समय रंग लाल होता है. सपा की टोपी भी लाल है. उसका भी अस्त होने का समय आ गया है.