उ.प्र. उपचुनाव: कांग्रेस किसी भी पार्टी से नहीं करेगी गठबंधन, अकेले लड़ेगी चुनाव

लखनऊ/नयी दिल्ली : चिरप्रतिद्वंद्वी बसपा और सपा के बीच उत्तर प्रदेश उपचुनाव में ‘‘समझौते’ की खबरों के बीच कांग्रेस ने सोमवार को स्पष्ट किया कि वह किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. कांग्रेस ने इस बात पर जोर दिया कि उसके उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने कहा, ‘‘कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 7:12 AM

लखनऊ/नयी दिल्ली : चिरप्रतिद्वंद्वी बसपा और सपा के बीच उत्तर प्रदेश उपचुनाव में ‘‘समझौते’ की खबरों के बीच कांग्रेस ने सोमवार को स्पष्ट किया कि वह किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. कांग्रेस ने इस बात पर जोर दिया कि उसके उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने फूलपुर और गोरखपुर संसदीय सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिये हैं. कांग्रेस अन्य पार्टियों के बीच बनी सहमति या गठबंधन से अकेले ही मुकाबला करेगी.’

उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी या बहुजन समाज पार्टी के साथ किसी भी तरह का चुनावी समझौता होने की खबरों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस गरीबों की आवाज उठा रही है और वह उत्तर प्रदेश और अन्य जगह यह करती रहेगी. जब भी कांग्रेस कमजोर हुई है, गरीब की आवाज कमजोर हुई है.’

सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में साथ आकर और एकजुट होकर लड़ने को लेकर दबाव में है.

Next Article

Exit mobile version