भारत को सीरिया बनाने के बयान पर श्रीश्री रविशंकर ने दी सफाई, …पढ़ें क्या कहा

बरेली / लखनऊ : आर्ट ऑफ लिविंग के संस्‍थापक व आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर के भारत को सीरिया जैसा देश बनाने के बयान पर उपजे सवालों पर मंगलवार को सफाई दी. उन्होंने कहा कि ‘वो धमकी थोड़ी ना है. वो सतर्कता है. यहां शांति रहने दीजिए. हमारे देश को सीरिया जैसे नहीं बनाना चाहिए.’ साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 1:55 PM

बरेली / लखनऊ : आर्ट ऑफ लिविंग के संस्‍थापक व आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर के भारत को सीरिया जैसा देश बनाने के बयान पर उपजे सवालों पर मंगलवार को सफाई दी. उन्होंने कहा कि ‘वो धमकी थोड़ी ना है. वो सतर्कता है. यहां शांति रहने दीजिए. हमारे देश को सीरिया जैसे नहीं बनाना चाहिए.’ साथ ही उन्होंने कहा कि ‘मैं सपने में भी नहीं सोच सकता कि मैं किसी को धमकी दूं. जो हमने कहा कि हमारे देश में ऐसी हिंसा नहीं होनी चाहिए, जैसी मिडिल ईस्ट में हुई. इससे हमें डर लगता है.’

मालूम हो कि अदालत से बाहर अयोध्या विवाद का हल तलाशने की कोशिश में जुटे आर्ट ऑफ लिविंग के संस्‍थापक आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने सोमवार को कहा था कि अगर अयोध्‍या विवाद नहीं सुलझा, तो सीरिया में भारत बदल जायेगा. उन्‍होंने कहा था कि इस देश के भविष्‍य को ऐसे चंद लोग, जो संघर्ष पर ही अपना अस्तित्व समझते हैं, उनके हवाले मत करिये. यहां शांति रहने दीजिये. हमारे देश को सीरिया जैसा नहीं बनना चाहिए. ऐसी हरकत यहां हो जाये, तो सत्‍यानाश हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version