लखनऊ : बसपा ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए पूर्व पार्टी विधायक भीमराव आंबेडकर को उम्मीदवार घोषित किया है. बसपा की ओर से यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि पार्टी अध्यक्ष मायावती ने आगामी राज्यसभा चुनाव के सिलसिले में पार्टी विधायकों की बैठक बुलायी थी. मायावती ने ऐलान किया कि राज्यसभा के लिए पार्टी के उम्मीदवार आंबेडकर होंगे. विज्ञप्ति में कहा गया कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के आग्रह के बावजूद बसपा सुप्रीमो ने राज्यसभा का उम्मीदवार नहीं बनने का फैसला किया. इसकी जगह उन्होंने दलित समुदाय से आनेवाले एक समर्पित कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया.
आंबेडकर इटावा की लखना सीट से बसपा के विधायक रह चुके हैं. भाई आनंद कुमार को राज्यसभा भेजने की मीडिया खबरों पर मायावती ने कहा कि आंबेडकर की उम्मीदवारी साबित करेगी कि उनकी पार्टी में वंशवाद और परिवारवाद की कोई जगह नहीं है.