अगर 48 घंटे के अंदर श्री श्री रविशंकर पर FIR दर्ज नहीं हुई तो…

लखनऊ : आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के सीरिया वाले बयान को लेकर आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन :एआईएमआईएम: के एक नेता ने आज पुलिस में शिकायत दी. एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष तौहीद सिददीकी :नजमी: की ओर से बाजार खाला के क्षेत्राधिकारी को संबोधित शिकायत में कहा गया कि पांच मार्च को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2018 8:16 AM

लखनऊ : आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के सीरिया वाले बयान को लेकर आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन :एआईएमआईएम: के एक नेता ने आज पुलिस में शिकायत दी. एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष तौहीद सिददीकी :नजमी: की ओर से बाजार खाला के क्षेत्राधिकारी को संबोधित शिकायत में कहा गया कि पांच मार्च को :श्री श्री ने: मीडिया में एक बयान दिया कि अगर हिन्दुस्तान का मुसलमान अयोध्या में विवाादित भूमि पर स्वेच्छा से मंदिर नहीं बनने देगा तो हिन्दुस्तान को भी सीरिया बना दिया जायेगा.

शिकायत में आरोप है कि श्री श्री ने हिन्दुस्तान को सीरिया बनाने के बयान के जरिए हिन्दुस्तान के मुसलमानों को खुली धमकी दी है. सिददीकी ने क्षेत्राधिकारी से आग्रह किया कि उनकी रिपोर्ट दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए. सिददीकी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज की है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 48 घंटे के भीतर हमारी शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज की तो हमारे कार्यकर्ता लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक :एसएसपी: आवास का घेराव करेंगें. इस बारे में पुलिस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी.

यह भी पढ़ें-
पर्सनल लॉ बोर्ड से निष्काषित नदवी ने गठित किया मानवता कल्याण बोर्ड, कहा- सभी धर्मों से शिक्षित लोग करेंगे प्रतिनिधित्व

Next Article

Exit mobile version