क्षेत्रीय दलों में सबसे रईस है समाजवादी पार्टी, जानें कितनी है कुल संपत्ति

लखनऊ/नयी दिल्ली : राजनीतिक दलों के पास पैसे की कोई कमी नहीं है, चाहे राष्ट्रीय दल हों या क्षेत्रीय दल सबके पास पैसे अपार हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार समाजवादी पार्टी की कुल संपत्ति की कीमत 635 करोड़ रुपये है जो कि किसी भी क्षेत्रीय पार्टी की तुलना में सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 9:29 AM

लखनऊ/नयी दिल्ली : राजनीतिक दलों के पास पैसे की कोई कमी नहीं है, चाहे राष्ट्रीय दल हों या क्षेत्रीय दल सबके पास पैसे अपार हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार समाजवादी पार्टी की कुल संपत्ति की कीमत 635 करोड़ रुपये है जो कि किसी भी क्षेत्रीय पार्टी की तुलना में सबसे अधिक है.

एडीआर ने ये आंकड़े 2011-12 और 2015-16 में इन दलों की ओर से चुनाव आयोग और इनकम टैक्स को दी गयी जानकारी के आधार पर एकत्रित किये गये हैं. रिपोर्ट की मानें कि साल 2011-12 और 2015-16 में समाजवादी पार्टी की संपत्ति में 198 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.

जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2011-12 में सपा की कुल संपत्ति 212.86 करोड़ थी जो कि साल 2015-16 में बढ़कर 634.96 करोड़ हो चुकी है. एआईएडीएमके की संपत्ति जहां साल 2011-12 में 88.21 करोड़ रुपये थी वो साल 2015-16 में 155 फीसदी बढ चुकी है और उसकी संपत्ति 224.87 करोड़ आंकी गयी है.

यहां चर्चा कर दें कि पार्टियों ने अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा दिया है उसमें अचल संपत्ति, लोन, एडवांस, एफडीआर, टीडीएस और निवेश और अन्य संपत्तियां शामिल हैं. साल 2015-16 में सबसे ज्यादा संपत्तियां एफडीआर की थी, जिन पार्टियों पर सबसे ज्यादा कर्ज है उनमें पहले नंबर पर तेलंगाना राष्ट्र समिति और तेलुगू देसम पार्टी है.

Next Article

Exit mobile version