गाजियाबाद : हमारे समाज में आजकल कई ऐसी घटनाएं होती हैं, जो ना सिर्फ चौंकाने वालीं होती हैं बल्कि हमें मंथन पर भी मजबूर करती हैं. कुछ ऐसी ही घटना सामने आयी है यहां के कविनगर थाना क्षेत्र से जहां एक बेटी ने अपनी मां की हत्या सिर्फ कर दी क्योंकि मां ने उसके समलैंगिक संबंधों पर आपत्ति जतायी थी.
तब युवती की मां ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद लड़की को अर्थला से बरामद कर घर पहुंचा दिया गया. लेकिन युवती ने अपनी टीचर से मिलना नहीं छोड़ा. नौ मार्च को युवती और टीचर घर पर ही थी, इस बात पर युवती की मां ने आपत्ति की और उन दोनों के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद युवती ने एक भारी वस्तु से अपनी मां के सिर पर वार कर दिया और वहां से भाग गयी. पूरी घटना को युवती की छोटी बहन ने देखा और अपने पिता को बताया, महिला को अस्पताल में भरती कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गयी.