बेटी के समलैंगिक संबंधों पर मां ने जतायी आपत्ति, तो …

गाजियाबाद : हमारे समाज में आजकल कई ऐसी घटनाएं होती हैं, जो ना सिर्फ चौंकाने वालीं होती हैं बल्कि हमें मंथन पर भी मजबूर करती हैं. कुछ ऐसी ही घटना सामने आयी है यहां के कविनगर थाना क्षेत्र से जहां एक बेटी ने अपनी मां की हत्या सिर्फ कर दी क्योंकि मां ने उसके समलैंगिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2018 11:48 AM


गाजियाबाद :
हमारे समाज में आजकल कई ऐसी घटनाएं होती हैं, जो ना सिर्फ चौंकाने वालीं होती हैं बल्कि हमें मंथन पर भी मजबूर करती हैं. कुछ ऐसी ही घटना सामने आयी है यहां के कविनगर थाना क्षेत्र से जहां एक बेटी ने अपनी मां की हत्या सिर्फ कर दी क्योंकि मां ने उसके समलैंगिक संबंधों पर आपत्ति जतायी थी.

घटना के बाद पुलिस ने बेटी और उसकी टीचर पर गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मीडिया को बताया कि दोनों आरोपी फरार हैं, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया गया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार कविनगर थाना क्षेत्र निवासी आरोपी युवती और उसकी ट्‌यूशन टीचर पिछले दो सालों से रिलेशनशिप में थीं. जब युवती की मां को इसका पता चला, तो उसने विरोध किया. जिसके बाद युवती घर छोड़कर चली गयी और अपनी टीचर के साथ ही रहने लगी.

तब युवती की मां ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद लड़की को अर्थला से बरामद कर घर पहुंचा दिया गया. लेकिन युवती ने अपनी टीचर से मिलना नहीं छोड़ा. नौ मार्च को युवती और टीचर घर पर ही थी, इस बात पर युवती की मां ने आपत्ति की और उन दोनों के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद युवती ने एक भारी वस्तु से अपनी मां के सिर पर वार कर दिया और वहां से भाग गयी. पूरी घटना को युवती की छोटी बहन ने देखा और अपने पिता को बताया, महिला को अस्पताल में भरती कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version