राज्यसभा चुनाव : अरूण जेटली ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया

लखनऊ : राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश से उम्मीदवार केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज यहां नामांकन किया. भाजपा के राज्यसभा चुनाव के प्रत्याशी जेटली ने आज सुबह 11 बज कर 35 मिनट पर विधानसभा के टंडन हाल में नामांकन पत्र दाखिल किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2018 1:08 PM


लखनऊ :
राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश से उम्मीदवार केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज यहां नामांकन किया. भाजपा के राज्यसभा चुनाव के प्रत्याशी जेटली ने आज सुबह 11 बज कर 35 मिनट पर विधानसभा के टंडन हाल में नामांकन पत्र दाखिल किया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद नहीं थे क्योंकि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी यात्रा के लिए वहां गये हुए हैं. जेटली द्वारा नामांकन दाखिल करते वक्त प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य, दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, श्रीकांत शर्मा, अनुपमा जायसवाल तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र पांडेय मौजूद थे.

नामांकन भरने के बाद जेटली ने पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया. भाजपा ने उप्र से अरुण जेटली, डॉ. अशोक बाजपेयी, विजयपाल सिंह तोमर, सकलदीप राजभर, कांता कर्दम, डॉ. अनिल जैन, जीवीएल नरसिम्हा राव और हरनाथ सिंह यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है . राज्यसभा नामांकन के लिए आज अंतिम दिन है.

Next Article

Exit mobile version