नहीं मिला राज्यसभा का टिकट, तो सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए नरेश अग्रवाल

नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता रहे नरेश अग्रवाल ने आज भाजपा ज्वांइन कर लिया. वे राज्यसभा का टिकट काटे जाने से नाराज चल रहे थे. उन्होंने आज भाजपा कार्यालय में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ले ली. नरेश अग्रवाल ने टिकट काटे जाने पर नाराजगी जतायी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2018 5:48 PM


नयी दिल्ली :
समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता रहे नरेश अग्रवाल ने आज भाजपा ज्वांइन कर लिया. वे राज्यसभा का टिकट काटे जाने से नाराज चल रहे थे. उन्होंने आज भाजपा कार्यालय में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ले ली.

नरेश अग्रवाल ने टिकट काटे जाने पर नाराजगी जतायी और जया बच्चन को दोबारा टिकट दिये जाने पर निशाना साधा उन्होंने कहा, उनके नाम पर हमारा टिकट काटा गया. मैं इसे बहुत उचित नहीं समझता. उन्होंने कहा कि मैं भाजपा में किसी शर्त पर नहीं आया हूं, ना ही मैंने राज्यसभा का टिकट मांगा है.
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के छह राज्यसभा सांसद रिटायर हो रहे हैं, जिनमें नरेश अग्रवाल, जया बच्चन, दर्शन सिंह यादव, किरणमय नंदा, मुनव्वर सलीम और आलोक तिवारी शामिल हैं.

सात तारीख को पार्टी ने जया बच्चन को राज्यसभा का टिकट दोबारा देने की घोषणा की थी, जबकि नरेश कुमार का टिकट काट दिया गया. सूत्रों ने बताया कि टिकट काटे जाने के बाद नरेश अग्रवाल ने भाजपा अध्यक्ष से संपर्क साधा और पार्टी में शामिल हो गये.

Next Article

Exit mobile version