एम्स के तीन डाक्टरों की यमुना एक्सप्रेस-वे सड़क हादसे में मौत

मथुरा / लखनऊ : यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में कार सवार महिला चिकित्सक सहित तीन डाक्टरों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा चार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में दो महिला एवं दो पुरुष चिकित्सक शामिल हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने बताया, ‘‘सुरीर कोतवाली के अंतर्गत शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2018 3:46 PM

मथुरा / लखनऊ : यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में कार सवार महिला चिकित्सक सहित तीन डाक्टरों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा चार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में दो महिला एवं दो पुरुष चिकित्सक शामिल हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने बताया, ‘‘सुरीर कोतवाली के अंतर्गत शनिवार रात ढाई बजे यह भयानक हादसा उस समय हुआ, जब हाल ही में एबीबीएस डिग्री की पढ़ाई पूरी करनेवाले एम्स के जूनियर डाक्टरों का एक दल अपने साथी (डॉ हर्षद) का जन्मदिन मनाने के लिए दिल्ली से आगरा जा रहा था.”

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने बताया, ‘‘तेज गति से जा रही चिकित्सकों की इनोवा कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे कैंटर ट्रक में जा घुसी. कार में सवार सातों चिकित्सक बुरी तरह से फंस गये. कार चला रहे डॉ हर्षद (35), डॉ यशप्रीत (26) एवं महिला चिकित्सक डॉ हेमबाला (25) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.” मांट क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया, ‘‘गंभीर रूप से घायल महिला चिकित्सकों डॉ कैथरीन (27), डॉ अभिनवा (25), डॉ महेश (29) और डॉ जितेंद्र मौर्य (28) को प्राथमिक उपचार के पश्चात तुरंत एम्स (दिल्ली) भेज दिया गया.” अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया, ‘‘सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम के पश्चात एम्स (दिल्ली) से आये चिकित्सकों को सौंप दिये गये.”

Next Article

Exit mobile version