लखनऊ : एक साल नयी मिसाल के स्लोगन के साथ अपनी पहली वर्षगांठ मना रही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है. सहयोगी दल के एक मंत्री ने गठबंधन धर्म के नाम पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर वार किया, तो सत्तारूढ़ दल के एक मंत्री ने उन्हें अपनी हद बताने में देर नहीं की. लोकसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा की हार के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा पर गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने भाजपा नेताओं को सत्ता के मद में चूर बताया. यहां तक कह दिया कि योगी सरकार ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया. सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें होती हैं. इस पर भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने उन्हें उनकी हद याद दिलायी.
Yes we are part of the Govt and of NDA but BJP is not following coalition dharma, I have been expressing my concerns, lekin ye log 325 seats ke nashe mein pagal ho kar ghoom rahe hain: OP Rajbhar,Suheldev Bharatiya Samaj Party Chief and UP Minister pic.twitter.com/ULkDtifo3z
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 19, 2018
राजभर के बयान पर भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि राजभर योगी की कैबिनेट में मंत्री हैं और भाजपा के साथ गठबंधन में हैं. यदि उन्हें कोई समस्या है, तो उसे कैबिनेट में रखना चाहिए, न कि जनता के बीच. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में रहते हुए आप सरकार की इस तरह से आलोचना नहीं कर सकते. दोनों चीजें साथ-साथ नहीं चल सकतीं.
इसे भी पढ़ें : सीएम आदित्यनाथ ने की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक, कहा- कानून के साथ खिलवाड़ बरदाश्त नहीं
सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि कभी उत्तर प्रदेश में गुंडाराज, लोड शेडिंग (बिजली की कटौती), परीक्षा में नकल, स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव सुर्खियां बनती थीं. सत्ता में आने के एक साल के भीतर भाजपा सरकार ने अपराध को नियंत्रित किया, परीक्षा में नकल रोकने के लिए कदम उठाये. स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहतर हुई हैं. उत्तर प्रदेश आज विकास के पथ पर अग्रसर है.
Earlier only headlines from UP used to be gundaraj, power cuts, cheating in exams, failing health services. After 1 year in power we have cracked down on crime and on cheating, now health and power services have improved. State is on path of growth:Sidharth Nath Singh,UP Minister pic.twitter.com/4qhxRuFIUh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 19, 2018
ज्ञात हो कि राजभर ने 24 घंटे में दूसरी बार सरकार पर वार करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का सारा ध्यान सिर्फ मंदिर पर है. गरीबों के कल्याण पर उसका बिल्कुल ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन गरीबों ने उन्हें वोट देकर सत्ता पर बिठाया, उसके बारे में सरकार कुछ नहीं सोच रही. बातें बहुत होती हैं, लेकिन जमीनी तौर पर बहुत कम काम हुआ है. कहा, ‘हां, हम सरकार और एनडीए का अंग हैं, लेकिन भाजपा गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही है. मैंने कई बार अपनी चिंता व्यक्त की है, लेकिन ये लोग 325 सीट के नशे में पागल होकर घूम रहे हैं.’
इसे भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ की हुंकार : सालभर में बनेगा राम मंदिर, जो यूपी में आयी भाजपा सरकार
रविवार को ही उन्होंने राज्यसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन करने के सवाल पर भी कई बड़ी बातें कहीं थीं. तब उन्होंने कहा था, ‘हालांकि हम अभी भाजपा के साथ गठबंधन में हैं, लेकिन सवाल यह है कि क्या भाजपा ने राज्यसभा और गोरखपुर तथा फूलपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी तय करने से पहले हमसे कोई सलाह ली थी?’
The Govt(UP) is just focused on temples, and not on welfare of the poor. The same poor who voted the Govt to power. There is lot of talk but little change on the ground: OP Rajbhar,Suheldev Bharatiya Samaj Party Chief and UP Minister pic.twitter.com/zddwjEEJqD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 19, 2018
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजभर ने इस सवाल पर कि क्या उनकी पार्टी के विधायक क्रॉस वोटिंग करेंगे, उन्होंने कहा कि हम भाजपा के साथ गठबंधन में हैं. अगर वह गठबंधन धर्म नहीं निभाती है, तो क्या हमें उसके साथ जाना चाहिए? राजभर ने कहा कि गोरखपुर में हाल में हुए लोकसभा उपचुनाव में उनकी पार्टी भाजपा को कम से कम 30,000 वोट दिलवा सकती थी, लेकिन ऐसा लगता है कि भाजपा की नजर में हमारी कोई उपयोगिता नहीं है.
इसे भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ के पीछे क्यों पड़ा है मीडिया
राजभर ने कहा कि भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी खड़े किये, लेकिन क्या तब उसने गठबंधन धर्म निभाया? यहां तक कि लोकसभा उपचुनाव में भी भाजपा ने अपने सहयोगी दलों से यह नहीं पूछा कि उपचुनाव में उनकी क्या भूमिका होगी?