13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपचुनाव में सरकार की असफलता पर जनता ने सुना दिया फैसला : राजबब्बर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने योगी सरकार के एक साल पूरे होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस सरकार की असफलता पर प्रदेश की जनता ने उपचुनाव में अपना फैसला सुना दिया है. कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी बयान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि लोकतंत्र में किसी भी सरकार […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने योगी सरकार के एक साल पूरे होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस सरकार की असफलता पर प्रदेश की जनता ने उपचुनाव में अपना फैसला सुना दिया है. कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी बयान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि लोकतंत्र में किसी भी सरकार का मूल्यांकन जनता करती है, क्योंकि जनता के वोट से ही सरकार बनती है. उत्तर प्रदेश में सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर प्रदेश की जनता ने गोरखपुर एवं फूलपुर के लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को हराकर अपना फैसला सुना दिया है.

राजबब्बर ने कहा कि प्रदेश में एक तरफ जहां आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसलें नष्ट कर दी गयीं, वहीं लाखों बेरोजगार सड़कों पर उतरकर संघर्ष कर रहे हैं, बदले में सरकार उन पर लाठियां बरसा रही है. भाजपा के शासनकाल में सबसे ज्यादा अत्याचार दलितों एवं महिलाओं पर हुए हैं जो लगातार जारी हैं. कानून व्यवस्था के नाम पर बेगुनाह लोगों का पुलिस द्वारा ‘एनकाउंटर’ किया गया, जबकि प्रदेश सरकार में बैठे तमाम लोगों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमे वापस लिये जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने भ्रष्टाचार का खुला आरोप लगाते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया. मंत्री के ऐसे वक्तव्य पर सरकार की तरफ से किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया या सफाई न आना यह साबित करता है कि सरकार कहीं न कहीं कटघरे में खड़ी है. राजबब्बर ने कहा कि सरकार सभी मोर्चे पर विफल साबित हुई है. ऐसे में जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे से किसी भी तरह का जश्न मनाया जाना प्रदेश की पीड़ित जनता के जले पर नमक छिड़कने जैसा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें