यूपी : ट्रैक्टर-ट्राली पुल से नीचे गिरी, चार लोगों की मौत, 40 घायल

लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा क्षेत्र में आज एक ट्रैक्टर-ट्राॅली के अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरने से उस पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी तथा 40 अन्य जख्मी हो गये. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कन्नौज से बाराबंकी के देवा शरीफ स्थित हाजी वारिस अली शाह की […]
लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा क्षेत्र में आज एक ट्रैक्टर-ट्राॅली के अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरने से उस पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी तथा 40 अन्य जख्मी हो गये. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कन्नौज से बाराबंकी के देवा शरीफ स्थित हाजी वारिस अली शाह की दरगाह की जियारत करके लौट रहे लोगों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राॅली लखनऊ के पारा इलाके में बेकाबू होकर पुल से नीचे गिर गयी.
इस हादसे में फुरकान, रुखसाना, कैसर और सुरैया नामक लोगों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 40 अन्य लोग घायल भी हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनमें से कुछ की हालत गंभीर बतायी जाती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजन को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये सहायता देने का एलान किया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










