यूपी : ट्रैक्टर-ट्राली पुल से नीचे गिरी, चार लोगों की मौत, 40 घायल

लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा क्षेत्र में आज एक ट्रैक्टर-ट्राॅली के अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरने से उस पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी तथा 40 अन्य जख्मी हो गये. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कन्नौज से बाराबंकी के देवा शरीफ स्थित हाजी वारिस अली शाह की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 9:20 PM

लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा क्षेत्र में आज एक ट्रैक्टर-ट्राॅली के अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरने से उस पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी तथा 40 अन्य जख्मी हो गये. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कन्नौज से बाराबंकी के देवा शरीफ स्थित हाजी वारिस अली शाह की दरगाह की जियारत करके लौट रहे लोगों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राॅली लखनऊ के पारा इलाके में बेकाबू होकर पुल से नीचे गिर गयी.

इस हादसे में फुरकान, रुखसाना, कैसर और सुरैया नामक लोगों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 40 अन्य लोग घायल भी हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनमें से कुछ की हालत गंभीर बतायी जाती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजन को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये सहायता देने का एलान किया है.

Next Article

Exit mobile version