Loading election data...

अमित शाह से मुलाकात के बाद माने राजभर, राज्यसभा चुनाव में भाजपा का साथ देगी सुभासपा

लखनऊ/नयीदिल्ली : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रति सख्त नाराजगी जता चुके सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवारको नयी दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बतायीं और राज्यसभा के आगामी चुनाव में भाजपा का साथ देने का एलान कर दिया. राज्य के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 9:25 PM

लखनऊ/नयीदिल्ली : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रति सख्त नाराजगी जता चुके सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवारको नयी दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बतायीं और राज्यसभा के आगामी चुनाव में भाजपा का साथ देने का एलान कर दिया.

राज्य के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर ने बताया कि उन्होंने भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात करके उनके सामने अपनी समस्याएं रखीं और अपनी शिकायतों के समर्थन में सुबूत भी पेश किये. उन्होंने बताया कि शाह ने उनकी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वह आगामी 10 अप्रैल को लखनऊ आयेंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के साथ बात करके उनका निदान करायेंगे. राजभर ने कहा कि शाह ने खुद उन्हें बातचीत के लिए बुलाया था और वह इस मुलाकात से संतुष्ट हैं. उनकी पार्टी आगामी 23 मार्च को होनेवाले राज्यसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करेगी.

मालूम हो कि पिछले कुछ समय से राज्य सरकार के प्रति तल्ख रवैया अपनाये राजभर ने भाजपा पर गठबंधन धर्म नहीं निभाने का आरोप लगाया था. राजभर ने सोमवार को प्रदेश सरकार की पहली सालगिरह के जश्न से भी दूरी बनाये रखी थी. उन्होंने योगी सरकार की पहली वर्षगांठ के बारे में कहा था कि जब तक राशन कार्ड, आवास, शिक्षा, दवा और अन्य मुद्दों से जुड़े सवालों का जवाब नहीं मिलता, तब तक वह इस तरह के जश्न में हिस्सा नहीं लेंगे. राजभर ने आगाह किया था कि अगर भाजपा सुभासपा की समस्याओं को नहीं सुलझायेगी तो वह आगामी राज्यसभा चुनाव का बहिष्कार करेगी. सुभासपा के पास चार विधायक हैं.

Next Article

Exit mobile version