रेस्टोरेंट में साथ दिखे लड़का- लड़की परिजनों ने युवक को जमकर पीटा, निर्वस्त्र कर घुमाया

मुजफ्फरनगर( उप्र) : एक दलित लड़की के परिवार वालों ने पिछड़ी जाति के 22 वर्षीय एक युवक के साथ कथित तौर पर मारपीट की और उसे निर्वस्त्र करके घुमाया. लड़के को यहां के एक रेस्टोरेंट में लड़की के साथ देखे जाने के बाद कथित मारपीट की गयी. एसएचओ अनिल कपेरवन ने बताया कि इस कथित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2018 3:21 PM

मुजफ्फरनगर( उप्र) : एक दलित लड़की के परिवार वालों ने पिछड़ी जाति के 22 वर्षीय एक युवक के साथ कथित तौर पर मारपीट की और उसे निर्वस्त्र करके घुमाया. लड़के को यहां के एक रेस्टोरेंट में लड़की के साथ देखे जाने के बाद कथित मारपीट की गयी.

एसएचओ अनिल कपेरवन ने बताया कि इस कथित घटना के बाद लड़का और लड़की दोनों के परिवार वालों की ओर से एक- दूसरे पर मामला दर्ज कराया गया। इसके बाद व्यक्ति के साथ- साथ लड़की के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एसएचओ ने बताया कि आकाश उर्फ आर्यन को महिलाओं के परिवार वालों ने आर्यपुरी इलाके के रेस्टोरेंट में देखा.
इसके बाद उसकी पिटाई कर दी गयी और कल शाम जिला अस्पताल तक उसे करीब एक किलोमीटर तक निर्वस्त्र करके घुमाया गया। लड़की के पिता वीरपाल के एक अस्पताल में वार्ड ब्यॉय के रूप में काम करने के कारण परिवार अस्पताल परिसर में रहता है. एसएचओ ने बताया कि युवक और लड़की के परिवार के सदस्यों के बीच अस्पताल के बाहर मामूली झड़प भी हुई. हालांकि, वीरपाल की शिकायत के बाद आकाश को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एसएचओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version