सपा नहीं मनाएगी जया बच्चन की जीत का जश्न, जानें क्यों

लखनऊ : समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठजोड़ के एक प्रत्याशी के चुनाव हारने के बाद आज सपा मुख्यालय पर होने वाले राज्यसभा जीत के जश्न के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. शनिवार को सपा मुख्यालय पर राज्यसभा में जीत के बाद एक समारोह का आयोजन होना था जिसमें पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2018 2:52 PM

लखनऊ : समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठजोड़ के एक प्रत्याशी के चुनाव हारने के बाद आज सपा मुख्यालय पर होने वाले राज्यसभा जीत के जश्न के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. शनिवार को सपा मुख्यालय पर राज्यसभा में जीत के बाद एक समारोह का आयोजन होना था जिसमें पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत सभी बड़े नेताओं को भाग लेना था.

राज्यसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी जया बच्चन तो जीत गयीं लेकिन सपा समर्थित बसपा प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर हार गये. इसके बाद यह समारोह स्थगित कर दिया गया. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और विधानपरिषद सदस्य सुनील सिंह साजन ने बताया, ‘आज पार्टी मुख्यालय में एक समारोह का आयोजन किया जाना था जिसमें दोनो पार्टियों के जीते हुये प्रत्याशियों को शामिल होना था लेकिन चूंकि हमारे सहयोगी दल बसपा का प्रत्याशी चुनाव हार गया इस लिये अब इस समारोह का कोई औचित्य नही है इसीलिये यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि हमारे सहयोगी दल बसपा के प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर चुनाव जीत जाते लेकिन सत्तारूढ़ दल ने पैसे और सत्ता का गलत इस्तेमाल कर अपने नौंवे प्रत्याशी को चुनाव जिता लिया। इससे पहले बसपा के महासचिव सतीश मिश्रा ने भी कुछ ऐसा ही आरोप सत्तारूढ़ भाजपा पर लगाया था कि राज्यसभा चुनावों में भाजपा ने सत्ता का गलत इस्तेमाल किया.

Next Article

Exit mobile version