मुख्यमंत्री के खिलाफ फेसबुक पर टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

मथुरा / लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं धर्म के खिलाफ टिप्पणी करनेवाले एक युवक शादाब को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार, फरह कस्बे के लोगों ने शादाब के खिलाफ सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने की शिकायत दर्ज करायी थी. आरोपित युवक मूलतः फिरोजाबाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2018 10:40 AM

मथुरा / लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं धर्म के खिलाफ टिप्पणी करनेवाले एक युवक शादाब को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार, फरह कस्बे के लोगों ने शादाब के खिलाफ सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने की शिकायत दर्ज करायी थी. आरोपित युवक मूलतः फिरोजाबाद के गांव एका का रहनेवाला है. इन दिनों फरह में अपनी बड़ी बहन के घर रह रहा था.

रिफाइनरी क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक विनय कुमार सिंह चौहान ने बताया, रविवार को जब हिंदूवादी संगठन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोशल साइट फेसबुक पर पोस्ट की गयी मुख्यमंत्री एवं धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी देखी, तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. उसके आधार पर कार्यवाही करते हुए शादाब को निजामुद्दीन इंटर कॉलेज के निकट स्थित उसके जीजा के आवास से गिरफ्तार किया गया. चौहान ने कहा कि शादाब के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने तथा आईटी एक्ट से संबंधित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. स्थानीय अदालत ने न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version