रात में झोपड़ी में लगी आग, एक ही बेटी को उठा कर भाग सकी मां, तीन बच्चों की जल कर मौत
सोनभद्र / लखनऊ : रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तेंदू में सोमवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक झोपड़ी में आग लगने के कारण तीन बच्चों की जल कर मौत हो गयी. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पीड़ित मां के मुताबिक वह रात में अपनी तीन बेटियों और एक बेटे के साथ झोपड़ी […]
सोनभद्र / लखनऊ : रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तेंदू में सोमवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक झोपड़ी में आग लगने के कारण तीन बच्चों की जल कर मौत हो गयी. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पीड़ित मां के मुताबिक वह रात में अपनी तीन बेटियों और एक बेटे के साथ झोपड़ी में सोई थी, उसी दौरान झोपड़ी में अचानक आग लग गयी. उन्होंने बताया कि महिला ने नींद खुलते ही बच्चों सहित खुद की जान बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी. इस कारण वह केवल एक बेटी की ही जान बचा सकी. उसके तीन बच्चों (दो बेटियों और एक बेटे) की आग में जलने से मौत हो गयी.
Three chidlren died in a fire that broke out in a house in Sonbhadra last night. pic.twitter.com/BTNeuEO76t
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 27, 2018
इस संबंध में नायब तहसीलदार पवन सिंह ने बताया कि आकस्मिक दुर्घटना होने पर पीड़ित को चार लाख रुपये की सहायता सरकार की तरफ से दी जाती है. इस घटना में तीन बच्चों की मौत हुई है. इसलिए पीड़ित परिवार को बारह लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी. प्रशासन इस संबंध में अन्य औपचारिकताएं पूरी कर रहा है.