14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगी सरकार छापेगी नये राशन कार्ड, न होगा भगवा रंग और न ही होगी मुख्‍यमंत्री की तस्वीर

पूर्व की सपा सरकार ने कार्ड में छापी थी अखिलेश यादव की तस्‍वीर कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का ब्योरा, आधार और सेलफोन नंबर दर्ज होगा हरीश तिवारी@लखनऊ राज्य में भाजपा की सरकार एक साल बाद लोगों को नया राशन कार्ड देने की तैयारी कर रही है. खाद्य एवं रसद विभाग ने राशन कार्ड […]

पूर्व की सपा सरकार ने कार्ड में छापी थी अखिलेश यादव की तस्‍वीर

कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का ब्योरा, आधार और सेलफोन नंबर दर्ज होगा

हरीश तिवारी@लखनऊ

राज्य में भाजपा की सरकार एक साल बाद लोगों को नया राशन कार्ड देने की तैयारी कर रही है. खाद्य एवं रसद विभाग ने राशन कार्ड की छपाई की तैयारियां शुरू कर दी हैं. कार्ड पुराने प्रारूप के तहत ही छापे जायेंगे, लेकिन इसका रंग न तो भगवा होगा और न ही इसमें मुख्यमंत्री की तस्‍वीर लगी होगी. जबकि पहले जो राशन कार्ड सपा सरकार ने छापे थे, उनमें अखिलेश यादव का फोटो छपा हुआ था और उसका रंग भी पार्टी के रंग के जैसा था.

फिलहाल अंत्योदय कार्ड का रंग गुलाबी तथा पात्र गृहस्थी कार्ड का रंग सफेद होगा. राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का विवरण दर्ज रहेगा. प्रदेश की पूर्व समाजवादी पार्टी की सरकार ने राशन कार्ड का प्रारूप बदल दिया था. उसने यह काम अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष में किया था. खाद्य एवं रसद विभाग ने सरकार के मुखिया को खुश करने के लिए समाजवादी पार्टी के रंग से मिलते-जुलते रंग में राशन कार्ड बनवाये थे.

राशन कार्ड के कवर पर तत्कालीन सपा सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का फोटो लगा था. इसके अतिरिक्त अंदर के पेज पर कार्डधारक परिवार के मुखिया का फोटो तथा परिवार के सदस्यों का विवरण दर्ज था. लेकिन ये राशन कार्ड पूरी तरह से वितरित नहीं किये जा सके थे. इस बीच प्रदेश में चुनाव की घोषणा हो गयी. लिहाजा चुनाव आयोग ने राशन कार्ड वितरण को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए इसके वितरण पर रोक लगा दी थी.

इसके बाद गत वर्ष सत्ता परिवर्तन के बाद समाजवादी रंग वाले राशन कार्ड के वितरण पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी थी. जिसके कारण कई जिलों में कार्ड पूरी तरह से बंटे नहीं और इसके कारण लोगों को सरकारी राशन नहीं मिल पा रहा था.

बहरहाल करीब चालीस लाख पुराने राशन कार्ड खाद्य एवं रसद विभाग के गोदामों में धूल खा रहे हैं. सरकार को अब राशन कार्ड की पुन: छपाई की याद आयी है. उच्चस्तरीय विचार-विमर्श के बाद पुराने प्रारूप के तहत राशन कार्ड छापने का निर्णय लिया गया है. लेकिन योगी सरकार ने विवादों से बचने के लिए इसमें मुख्यमंत्री की फोटो न छापने का फैसला किया है. इसके साथ ही इसका रंग भी नहीं बदला जायेगा.

जानकार बताते हैं कि पहले बीपीएल कार्ड सफेद तथा अंत्योदय कार्ड गुलाबी रंग का होता था. इस पुराने प्रारूप के तहत ही राशन कार्ड की छपाई की तैयारी शुरू कर दी गयी है. खाद्य एवं रसद मुख्यालय के अफसरों के मुताबिक राशन कार्ड के पुराने प्रारूप में थोड़ा बदलाव किया गया है. दोनों कार्ड में परिवार के मुखिया का फोटो चस्पा होगा. इसके अतिरिक्त उसके परिवार के सभी सदस्यों का विवरण जैसे यूनिट, लिंग, उम्र, संबंध, आधार नम्बर व सेलफोन नंबर अंकित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें