Loading election data...

अखिलेश यादव ने ली उपमुख्यमंत्री की चुटकी, सदन में लगे ठहाके

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के आज विधान परिषद में नेता सदन उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की चुटकी लेते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि शर्मा के पदनाम के आगे से ‘उप‘ हट जाये. ऐसा हुआ तो उत्तर प्रदेश का भला हो जायेगा. अखिलेश ने विधान परिषद में वर्ष 2018-19 के बजट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2018 9:43 PM

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के आज विधान परिषद में नेता सदन उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की चुटकी लेते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि शर्मा के पदनाम के आगे से ‘उप‘ हट जाये. ऐसा हुआ तो उत्तर प्रदेश का भला हो जायेगा. अखिलेश ने विधान परिषद में वर्ष 2018-19 के बजट पर सामान्य चर्चा के दौरान कहा कि नेता सदन शर्मा का चेहरा, इसलिए ज्यादा चमक रहा है कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) और दूसरे उपमुख्यमंत्री (केशव प्रसाद मौर्य) तो हार गये. अब वही बचे हैं, इसलिए वह ज्यादा खुश दिखायी दे रहे हैं. आप जितना छुपाना चाहो, लेकिन अपनी खुशी नहीं छुपा पाओगे.

अखिलेश ने शर्मा की चुटकी लेते हुए कहा, ‘हम तो चाहते हैं कि आप एक सीढ़ी और चढ़ जाएं. हमारी ख्वाहिश है कि आपके पदनाम के आगे से उप हट जाये. आप मुख्यमंत्री होंगे तो यूपी का भला हो जायेगा.’ इस पर सदन में खूब ठहाके लगे. शर्मा भी मुस्कुराते नजर आये और कहा ‘आप मुझे दुखी क्यों देखना चाहते हैं. पद से कुछ नहीं होता, मैं कार्य से प्रसन्न हूं.’

मालूम हो कि गोरखपुर सीट योगी आदित्यनाथ और फूलपुर सीट मौर्य के विधान परिषद के लिये चुने जाने के बाद दिये गये त्यागपत्र के कारण रिक्त हुई थी. हाल में इन दोनों सीटों पर हुए उपचुनाव में सपा ने जीत दर्ज की थी.

Next Article

Exit mobile version