मायावती ने बसपा कार्यकर्ताओं से चुनाव तैयारियों में जुटने का किया आह्वान

लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं से 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि बसपा किसी भी उपचुनाव में सक्रिय रूप से भाग नहीं लेगी. बसपा सूत्रों ने आज बताया कि मायावती ने कहा है कि अगले लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2018 9:52 PM

लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं से 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि बसपा किसी भी उपचुनाव में सक्रिय रूप से भाग नहीं लेगी. बसपा सूत्रों ने आज बताया कि मायावती ने कहा है कि अगले लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. अब पार्टी का पूरा ध्यान चुनाव तैयारियों पर होना चाहिए. बसपा फूलपुर और गोरखपुर की तरह किसी भी उपचुनाव में सक्रियता से भाग नहीं लेगी.

पार्टी नेताओं के लिए अगले लोकसभा चुनावों का लक्ष्य तय करते हुए मायावती ने कहा कि बसपा सर्व समाज में अपना आधार मजबूत करने में पूरी ताकत लगायेगी. हाल ही में गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में बसपा के समर्थन से सपा दोनों महत्वपूर्ण सीटों पर जीत गयी. उन्होंने कहा कि भाजपा को 2019 में केन्द्र में आने से रोकने के लिए सपा से दोस्ती जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें… अखिलेश यादव ने ली उपमुख्यमंत्री की चुटकी, सदन में लगे ठहाके

Next Article

Exit mobile version