Loading election data...

उत्तरप्रदेश : राज्यसभा चुनाव जीते अनिल अग्रवाल बोले – राम अवतार में राजा भैया ने पार करायी नैया

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से पिछले सप्ताह उत्तरप्रदेश में राज्यसभा की दसवीं सीट पर जीतने वाले कारोबारी अनिल अग्रवाल ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने उत्तरप्रदेश के कुंडा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की तुलना भगवान राम से कर दी है. टाइम्स आॅफ इंडिया की खबर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 12:03 PM

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से पिछले सप्ताह उत्तरप्रदेश में राज्यसभा की दसवीं सीट पर जीतने वाले कारोबारी अनिल अग्रवाल ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने उत्तरप्रदेश के कुंडा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की तुलना भगवान राम से कर दी है. टाइम्स आॅफ इंडिया की खबर के अनुसार, उन्होंने कहा है कि राजा भैया ने चुनाव में उनकी नाव बिल्कुल राम अवतार में पार कराया है. उन्होंने कहा है कि दो प्रमुख खिलाड़ियों के वोटों ने बीजेपी के भाग्य को पलट कर रखा दिया है. राजा भैया एक पवित्र हिंदू हैं, जिनके घर का नाम रामायण है. राजा भैया ने राम अवतार में आकर मेरी जीत सुनिश्चित की बीएसपी विधायक अनिल सिंह हमेशा से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करीबी रहे हैं.

दरअसल, गोरखपुर व फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में हार से भाजपा बुरी तरह आहत थी. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अपने आभामंडल को पहुंचे नुकसान की भरपाई के लिए उत्तरप्रदेश में राज्यसभा की दसवीं सीट पर हर हाल में जीत हासिल करना था. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव व बसपा प्रमुख मायावती में हुई राजनीतिक दोस्ती को मजबूती दिलाने के लिए यह जरूरी था कि अखिलेश के समर्थन से बसपा उम्मीदवार भीमराव आंबेडकर दसवीं सीट से जीत जायें. इस चुनाव में एक-दो विधायकों से ही जीत हार तय होना था और वहीं हुआ भी. चुनाव परिणाम को प्रभावित करने में राजा भैया व बसपा के अनिल सिंह के वोट ने अहम भूमिका निभाई.

राजा भैया ने ट्वीट किया कि वे अखिलेश के साथ हैं, इसका मतलब यह नहीं कि मायावती के भी साथ हैं. राजा भैया ने अपना वोट सपा के उम्मीदवार जया बच्चन को दिया. मायावती व राजा भैया में पुरानी राजनीतिक अदावत है.

गाजियाबाद के 56 वर्षीया कारोबारी अनिल अग्रवाल ने दूसरी वरीयता के वोटों के आधार पर बसपा के उम्मीदवार भीमराव आंबेडकर को हराया है. वे क्रॉस वोटिंग के आरोपों व खरीद-फरोख्त की बातों को खारिज करते रहे हैं और खुद को हासिल अतिरिक्त वोटों का कारण हिंदुत्व में यकीन रखने वाले विधायकों के समर्थन को बातते हैं.

Next Article

Exit mobile version