Loading election data...

बिहार व पश्चिम बंगाल मामले पर बोली मायावती, हथियारबंद प्रदर्शन को BJP नेताओं ने बनाया नया फैशन

लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज आरोप लगाया कि बिना उचित सरकारी अनुमति के अवैध यात्रा और हथियारबंद प्रदर्शन को भाजपा नेताओं ने नया फैशन बना लिया है. मायावती ने एक बयान में कहा, बिना उचित सरकारी अनुमति के अवैध यात्रा और हथियारबंद प्रदर्शन को भाजपा नेताओं ने नया फैशन बना लिया है, जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 6:49 PM

लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज आरोप लगाया कि बिना उचित सरकारी अनुमति के अवैध यात्रा और हथियारबंद प्रदर्शन को भाजपा नेताओं ने नया फैशन बना लिया है. मायावती ने एक बयान में कहा, बिना उचित सरकारी अनुमति के अवैध यात्रा और हथियारबंद प्रदर्शन को भाजपा नेताओं ने नया फैशन बना लिया है, जो सर्वथा अनुचित एवं गैर-कानूनी है. उत्तर प्रदेश के कासगंज में भी इसी कारण सांप्रदायिक दंगा भड़काया गया था. उन्होंने कहा कि ऐसे ही बिहार और पश्चिम बंगाल में हुए मामलों में केंद्र सरकार द्वारा अपनाया जा रहा दोहरा मापदंड दुखद एवं निंदनीय है.

बसपा सुप्रीमो ने कहा, ऐसे मामलों में बिहार व पश्चिम बंगाल के विरुद्ध दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है क्योंकि बिहार में भाजपा गठबंधन सरकार है तथा पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार. मायावती ने कहा कि सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो, उसे कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को भी नहीं देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि शांति एवं कानून-व्यवस्था को खराब करने वाली ऐसी गैर-कानूनी हरकतों को रोकने के बजाय भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार दोहरा मापदंड अपना कर इसे प्रश्रय व बढ़ावा देने का गलत प्रयास कर रही है.

बिना पूर्व अनुमति के और वह भी हथियार लहराते हुए प्रदर्शन एवं यात्रा निकाल कर दंगा फैलाने वालों के प्रति सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आदेश पुलिस विभाग को देने को उचित ठहराते हुए मायावती ने कहा कि ऐसी कानूनी कार्रवाई करने पर बंगाल सरकार को कठघरे में खड़ा करने की केंद्र सरकार की साजिश निंदनीय है, जबकि बिहार में ऐसे ही मामले में भाजपा के केंद्रीय मंत्री के पुत्र को वहां की सरकार बचाने का काम कर रही है और उसकी गिरफ्तारी से बच रही है.

मायावती ने कहा, इतना ही नहीं बल्कि भाजपा और केंद्र सरकार बिहार के मामले में लीपा-पोती में लगी है तथा चिंता-मुक्त बनी हुई है. केंद्र सरकार का कानून-व्यवस्था, अमन-चैन एवं सौहार्द के मामले में ऐसा दोहरा मापदंड क्यों? उन्होंने कहा, बिना उचित कानूनी अनुमति के तिरंगा यात्रा निकालने से उत्तर प्रदेश के कासगंज में सांप्रदायिक दंगा भड़का था और योगी सरकार के दामन पर भी दंगे के दाग लग गये थे. मायावती ने कहा कि सरकार चाहे किसी की भी हो, कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जानी चाहिये.

Next Article

Exit mobile version