सरकार को दलितों की चिंता नहीं वह तो बाबा साहेब को ‘रामजी’ बनाने पर ध्यान दे रही है : मायावती
लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज कहा कि भाजपा और आरएसएस को पिछड़ों और दलितों की कोई चिंता नहीं है. उन्हें इन वर्गों पर होने वाले अत्याचार से कोई लेना-देना नहीं. वे बाबा साहेब को ‘रामजी’ बनाने पर ज्यादा ध्यान देते हैं, उन्हें इस वर्ग के लोगों के लिए काम में कोई रुचि नहीं […]
लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज कहा कि भाजपा और आरएसएस को पिछड़ों और दलितों की कोई चिंता नहीं है. उन्हें इन वर्गों पर होने वाले अत्याचार से कोई लेना-देना नहीं. वे बाबा साहेब को ‘रामजी’ बनाने पर ज्यादा ध्यान देते हैं, उन्हें इस वर्ग के लोगों के लिए काम में कोई रुचि नहीं है. वे सिर्फ वोट की राजनीति कर रहे हैं, इसके अतिरिक्त उन्हें इस वर्ग से कोई लेना-देना नहीं है.
दलित दंपती को ‘भगवत कथा’ में जाने से रोका, तो दी इस्लाम कबूलने की धमकी
आज मायावती ने यह टिप्पणी मीडिया के सामने आकर की. गौरतलब है कि आज इलाहाबाद और सिद्धार्थनगर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्तियों को कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया. जिससे दलित वर्ग आक्रोशित है. वहीं पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी एक्ट का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए दर्ज मामलों में तत्काल गिरफ्तारी न किए जाने का आदेश दिया था. इससे सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गयी और अंतत: सरकार ने इसपर पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का निर्णय किया है.
इसके अलावा एससी/एसटी ऐक्ट के तहत दर्ज होने वाले केसों में अग्रिम जमानत को भी मंजूरी दे दी गई थी। इसके बाद कांग्रेस
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि सरकार की लापरवाही से कमजोर वर्ग की रक्षा का यह कानून करीब-करीब खत्म हो गया है.