मरीजों के हाथ-पैर बांधे जाने के मामले में जांच के आदेश

लखनऊ /अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के एक अस्पताल में भर्ती दो लोगों के हाथ-पैर बांधे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद विवि प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. एएमयू के प्रवक्ता ने सोमवार को यहां बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति तारिक मंसूर ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2018 4:48 PM

लखनऊ /अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के एक अस्पताल में भर्ती दो लोगों के हाथ-पैर बांधे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद विवि प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. एएमयू के प्रवक्ता ने सोमवार को यहां बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति तारिक मंसूर ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड में दो मरीजों के हाथ और पैर बांधे जाने की घटना की जांच के लिए रविवार को दो सदस्यीय समिति का गठन किया. यह समिति 72 घंटे के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी.

मालूम हो कि मेडिकल कॉलेज में दो मरीजों के हाथ-पैर बांधे जाने का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ था. इस बीच, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर एससी शर्मा ने बताया कि भूपिंदर तथा एक अन्य व्यक्ति को होमगार्ड के एक जवान ने 28 मार्च को भर्ती कराया था. वे दोनों रेल पटरी के किनारे गंभीर रूप से चोटिल हालत में पाये गये थे. दोनों की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इमर्जेंसी वार्ड में दोनों मरीजों के हाथ-पैर किसने बांधे थे.

Next Article

Exit mobile version