भारत बंद : हिंसा से आहत यूपी के पुलिस अधिकारी ने राष्ट्रपति को भेजा अपना इस्तीफा
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी ने हिंसक घटनाओं से आहत होकर राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा भेजा है. प्रशिक्षण मुख्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात बीपी अशोक ने ‘भाषा’ को बताया कि उन्होंने अपना हस्तलिखित राष्ट्रपति को संबोधित इस्तीफा आज (दो अप्रैल, 2018) उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को भेजा है. राष्ट्रपति […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी ने हिंसक घटनाओं से आहत होकर राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा भेजा है. प्रशिक्षण मुख्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात बीपी अशोक ने ‘भाषा’ को बताया कि उन्होंने अपना हस्तलिखित राष्ट्रपति को संबोधित इस्तीफा आज (दो अप्रैल, 2018) उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को भेजा है. राष्ट्रपति को भेजे पत्र में अशोक ने कहा कि देश के मौजूदा हालात से वह काफी आहत हैं. एससी-एसटी कानून को कमजोर किया जा रहा है. संसदीय लोकतंत्र की रक्षा होनी चाहिए.
बीपी अशोक ने कहा कि उनकी मांगें पूरी की जाएं अन्यथा उनके इस्तीफे का आवेदन स्वीकार किया जाये. पत्र की एक प्रति प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय को भी भेजी गयी है.
ये भी पढ़ें…मायावती ने कहा- बंद का समर्थन, पर हिंसा के खिलाफ है बसपा