यूपी : MBBS के छात्र ने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटककर दे दी जान

गोरखपुर : उत्तर प्रदेशकेगोरखपुर में बीआरडी मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस के एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने आज बताया कि सुमित सिद्धार्थ एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष का छात्र था. उसने हास्टल के कमरे में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. प्राचार्य गणेश कुमार ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2018 8:23 PM

गोरखपुर : उत्तर प्रदेशकेगोरखपुर में बीआरडी मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस के एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने आज बताया कि सुमित सिद्धार्थ एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष का छात्र था. उसने हास्टल के कमरे में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

प्राचार्य गणेश कुमार ने बताया कि सुमित 2014 बैच का एमबीबीएस छात्र था और लखनऊ का रहने वाला था. उसके माता पिता को सूचित कर दिया गया है. कुमार ने बताया कि सुमित नये छात्रावास में रहता था. ऐसा लगता है कि अत्यधिक अवसाद के कारण उसने यह कदम उठाया. नगर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि सुमित के साथी छात्रों का कहना है कि वह पिछले कई दिन से किसी बात को लेकर परेशान था. वह सोमवार को परीक्षा में भी शामिल नहीं हुआ. सिंह ने बताया कि सुमित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version