भारत बंद की सफलता से डर गयी BJP, दलितों पर अत्याचार शुरू : मायावती

लखनऊ : दलितों के मुद्दे पर अपने सांसदों से घिरती दिखरही भाजपा अब विरोधियों केभी लगातारनिशाने पर हैं. भारत बंद के दौरानदेशभर में हुई हिंसा के मसले पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज भाजपा पर जमकर हमला बोला है. मायावती ने कहा है कि भारत बंद पूरी तरह सफल रहा था. इस प्रदर्शन नेभाजपा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2018 12:53 PM

लखनऊ : दलितों के मुद्दे पर अपने सांसदों से घिरती दिखरही भाजपा अब विरोधियों केभी लगातारनिशाने पर हैं. भारत बंद के दौरानदेशभर में हुई हिंसा के मसले पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज भाजपा पर जमकर हमला बोला है. मायावती ने कहा है कि भारत बंद पूरी तरह सफल रहा था. इस प्रदर्शन नेभाजपा को डरा दिया और भाजपा शासित राज्यों के प्रशासन ने दलितों पर अत्याचार शुरू कर दिया. इसी कड़ी में कई दलितों और उनके परिवारवालों को गिरफ्तार किया गया है. मायावती ने साथ ही कहा कि मुझे भरोसा है कि देश के स्वाभिमानी दलित समाज के लोग स्वार्थी और बिकाऊ मानसिकता वाले सांसदों को माफ करनेवाले नहीं है.

इससे पहले भी बसपासुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकार पर दलित समाज के युवाओं को टारगेट करके उन्हें प्रताड़ित करने व उनकी हत्या करने का आरोप लगाया था. सरकार के इस कृत्य की निंदा करते हुए मायावती ने कहा कियूपी की भाजपा सरकार को इसका संतोषजनक जवाब देना चाहिए कि पुलिस एनकाउंटर के बाद दलितों के खिलाफ यह घृणित जातिवादी हत्याएं क्यों? उन्होंने सरकार से सवाल किया है कि क्या दलित अत्याचार के मामले में उत्तर प्रदेश, गुजरात मॉडल का शर्मनाक अनुसरण करेगा.

मायावती ने अपने बयान में कहा कि एससी/एसटी कानून में दियेगये अधिकारों की रक्षा के लिए दलित व आदिवासी समाज के लोग हर प्रकार की कुर्बानी देने को तैयार हैं, जिसका ताजा उदाहरण भारत बंद के दौरान देखने को मिला, लेकिन असामाजिक व जातिवादी तत्वों ने पहले आगजनी व हिंसा का षड्यंत्र करके उस एससी/एसटी कानून बचाओ जन आंदोलन को बदनाम करने की साजिश की, फिर सरकारी तांडव शुरू करके हजारों निर्दोष लोगों को विभिन्न राज्यों में गिरफ्तार किया जा रहा है और अब युवाओं को प्रताड़ित करने के साथ-साथ उनकी टारगेट हत्या तक होने लगी है, जो निंदनीय है.

वहीं, पिछले दिनों में योगी सरकार के खिलाफ यूपी के दलित सांसदों द्वारा पीएम मोदी को लिखे शिकायती चिट्ठियों को मायावती ने ढकोसला बतातेहुए कहा कि ये स्वार्थी मानसिकता वाले नेता हैं और दलित समाज के लोग इन्हें बखूबी समझते हैं. मायावती ने दावा किया कि दलित समाज के लोग आने वाले चुनावों में इन सांसदों को माफ नहीं करने वाले. मायावती ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकारें दलितों के प्रदर्शन से डर गयी हैं और उन्हें परेशान करने के लिए झूठे केस दर्ज कर रही हैं. मायावती ने दावा किया कि उनकी सरकार आयी तो सभी झूठे केस वापस होंगे.

Next Article

Exit mobile version