बार बालाओं के ठुमके पर नोट उड़ाते यूपी के पुलिसकर्मी का VIDEO वायरल, उसके बाद…
उन्नाव : उत्तर प्रदेश पुलिस का एक और शर्मनाक चेहरा सामने आया है.इसबार मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से जुड़ा है. जहां के एक कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मी बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते और नोट बरसाते नजर आ रहे हैं.बारबालाओं संगडांसकरतेऔर नोट उड़ाते पुलिसकर्मी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. […]
उन्नाव : उत्तर प्रदेश पुलिस का एक और शर्मनाक चेहरा सामने आया है.इसबार मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से जुड़ा है. जहां के एक कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मी बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते और नोट बरसाते नजर आ रहे हैं.बारबालाओं संगडांसकरतेऔर नोट उड़ाते पुलिसकर्मी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद यूपी पुलिस की किरकिरीशुरू हो गयी है. हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है.
#WATCH Police personnel throws currency notes at dancers at an event in Unnao. He was deployed at the event for security. The police personnel was suspended after the incident. (7.04.18) pic.twitter.com/VQZYLAKwKS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 8, 2018
वायरल वीडियो में कार्यक्रम के दौरान पुलिस की खाकी वर्दी में मौजूदकर्मी ने न सिर्फबारबालाओं के साथ डांस किया बल्कि उन पर सरेआम नोट भी उड़ाएं. जबकि मदनापुर मेले में पुलिसकर्मियों को सुरक्षा कारणों से तैनात किया गया था, लेकिन यहां पुलिस वाले सुरक्षा को लेकर इतने निश्चित हो गये कि खुद महफिल में रंग जमाने लगे.
इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक कार्यक्रम के दौरान बार बालाएं डांस कर रही हैं. इस दौरान एक पुलिसकर्मी उनके बीच आता है और वह घूम-घूम कर नोट उड़ाने लगता है. इस बीच कुछ लड़के नोट उठा रहे हैं और बार बालाएं पुलिसकर्मी के आसपास डांस कर रही हैं. जब-जब कोई बार बाला पुलिसकर्मी के पास आती वह कुछ नोट उसे थमा देता और कुछ नोट हवा में उड़ा देता.
इसी बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने नोट उड़ाते पुलिसकर्मी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद यूपी पुलिस की फिर फजीहत शुरू हो गयी. सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं. जिसके बाद एसपी में मामले का संज्ञान लिया था. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है.