23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उन्नाव : बलात्कार पीड़िता के पिता की जेल में मौत मामले में भाजपा विधायक के भाई समेत चार गिरफ्तार, पीड़ित ने कहा- मिले फांसी की सजा

लखनऊ : उन्नाव बलात्कार पीड़िता के पिता की जेल में हुई मौत के मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर के भाई अतुल सिंह को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही तीन अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले मामले के चार नामजद अभियुक्तों सोनू, बउआ, विनीत और शैलू […]

लखनऊ : उन्नाव बलात्कार पीड़िता के पिता की जेल में हुई मौत के मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर के भाई अतुल सिंह को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही तीन अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले मामले के चार नामजद अभियुक्तों सोनू, बउआ, विनीत और शैलू को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही लापरवाही के आरोप में छह पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया जा चुका है.

भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर की गिरफ्तारी के बाद बलात्कार पीड़िता ने कहा कि कुलदीप सिंह (सेंगर) को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. मुझे नहीं पता कि उसके भाई को गिरफ्तार किया गया है. मैं मांग करती हूं कि उन्हें फांसी की सजा दी जाये. उन्होंने मेरा जीवन दुखी बना दिया है. मुझे इंसाफ चाहिए. उन्होंने मेरे पिता को मार डाला.

मालूम हो कि बलात्कार पीड़िता के परिजनों ने विधायक के भाई अतुल सिंह पर आरोप लगाया था कि मुकदमा वापस नही लेने पर पिता को पीटा गया था. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करने के बजाय पीड़िता के खिलाफ ही शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया. अपने पिता के खिलाफ कार्रवाई किये जाने से क्षुब्ध होकर कथित बलात्कार पीड़िता ने मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह का प्रयास भी किया था. वहीं, लड़की के पिता को रविवार की रात को जेल में पेट दर्द के साथ खून की उल्टियां शुरू होने पर जिला अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां सुबह तीन बजे उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें