15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश विधानपरिषद चुनाव : अपने नये दोस्त बसपा के लिये एक सीट छोड़ेगी सपा

लखनऊ : अपनी नयी दोस्ती को परवान चढ़ाने के लिये सपा ने आगामी विधान परिषद चुनाव में बसपा को एक सीट पर समर्थन देने का फैसला किया है. सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने आज बताया कि पार्टी विधान परिषद चुनाव में दो सीटों के बजाय एक ही सीट पर उम्मीदवार खड़ा करेगी और […]

लखनऊ : अपनी नयी दोस्ती को परवान चढ़ाने के लिये सपा ने आगामी विधान परिषद चुनाव में बसपा को एक सीट पर समर्थन देने का फैसला किया है. सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने आज बताया कि पार्टी विधान परिषद चुनाव में दो सीटों के बजाय एक ही सीट पर उम्मीदवार खड़ा करेगी और दूसरी सीट पर बसपा का समर्थन करेगी. इस सवाल पर कि क्या सपा गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव में जीत दिलाने वाला समर्थन मिलने की एवज में बसपा को एक सीट दे रही है, उन्होंने कहा कि हाल के राज्यसभा चुनाव में भाजपा की ‘चालबाजी’ की वजह से सपा की तमाम कोशिशों के बावजूद बसपा का प्रत्याशी नहीं जीत सका था. सपा चाहती है कि विधान परिषद में बसपा का एक सदस्य जरूर पहुंचे.

गौर हो कि उत्तर प्रदेश विधानमंडल के उच्च सदन की 13 सीटों पर आगामी 26 अप्रैल को चुनाव होंगे. परिणाम भी उसी दिन घोषित किये जायेंगे. एक प्रत्याशी को जिताने के लिये प्रथम वरीयता के 29 मतों की जरूरत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें