Loading election data...

उत्तरप्रदेश में आंधी-तूफान से 18 लोगों की मौत, ताजमहल परिसर को नुकसान

लखनऊ/आगरा :उत्तरप्रदेशमेंबुधवारकोआये आंधी-तूफान ने भयानक तबाही मचायी है. इस आंधी-तूफान में प्रदेश भर में अबतक 18 लोगों की मौत हो गयी. इतना ही नहीं ऐतिहासिक इमारात ताजमहल को भी इस आंधी-तूफान से नुकसान हुआ. आगरा स्थित ताजमहल के रॉयल गेट पर लगा करीब 12 फीट ऊंचा पिलर आंधी के कारण टूट कर गिर पड़ा. इतना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2018 10:37 AM

लखनऊ/आगरा :उत्तरप्रदेशमेंबुधवारकोआये आंधी-तूफान ने भयानक तबाही मचायी है. इस आंधी-तूफान में प्रदेश भर में अबतक 18 लोगों की मौत हो गयी. इतना ही नहीं ऐतिहासिक इमारात ताजमहल को भी इस आंधी-तूफान से नुकसान हुआ. आगरा स्थित ताजमहल के रॉयल गेट पर लगा करीब 12 फीट ऊंचा पिलर आंधी के कारण टूट कर गिर पड़ा. इतना ही नहीं दक्षिणी गट पर लगा आठ फीट ऊंचा पिलर भी अांधी से टूट गया. आंधी के कारण कई पेड़ टूट कर गिर पड़े और सरहिदी बेगम के मकबरे की छत का गुलदस्ता गिर गया.

ताजमहल परिसर के नीम का पेड़ टूट कर लैंप पर गिर गया.आंधी के कारण रॉयल गेट का उत्तरी पश्चिमी जिगजैग पिलर टूट कर नीचे गिर गया. हालांकि जिस समय आंधी आया उस समय पर्यटक बाहर जा चुके थे. इस कारण कोई हादसा नहीं हुआ. गुरुवार यानी आज ताजमहल को हुए नुकसान का आलकर विशेषज्ञ कर सकेंगे.

उत्तरप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को चौथे दिन आंधी-तूफान का कहर जारी रहा और प्रदेश भर मेंतीन बच्चों सहित कुल 18 लोगों कीअबतक मौत हो गयी. बारिश व ओलापड़ने से फसलें भी बर्बाद हो गयीं.

Next Article

Exit mobile version