19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#UnnaoCase : हाईकोर्ट का आदेश, आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार किया जाये

उन्नाव/लखनऊ : उन्नाव केस में सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज कहा कि आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार किया जाये ना कि हिरासत में रखा जाये. कोर्ट ने सरकार से इस संबंध में दो मई तक प्रोग्रेस रिपोर्ट दायर करने को कहा, ताकि कोर्ट मामले की मॉनिटरिंग कर सके. इधर केस संभालने […]


उन्नाव/लखनऊ :
उन्नाव केस में सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज कहा कि आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार किया जाये ना कि हिरासत में रखा जाये. कोर्ट ने सरकार से इस संबंध में दो मई तक प्रोग्रेस रिपोर्ट दायर करने को कहा, ताकि कोर्ट मामले की मॉनिटरिंग कर सके. इधर केस संभालने के साथ ही सीबीआई एक्टिव हो गयी है. सुबह विधायक को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की गयी, फिर पीड़िता के परिजनों से पूछताछ हुई और उसके बाद सीबीआई की टीम जिला अस्पताल पहुंची हैं.

भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्नाव केस के बारे मेंसरकार का पक्ष रखा. उन्होंने सिलसिलेवार ढंग से घटनाओंकी जानकारी दी और कहा कि दोषी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा.

उन्नाव गैंगरेप मामले में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जांच सीबीआई को सौंप दी गयी है. मुझे भरोसा है कि विधायक को सीबीआई गिरफ्तार करेगी. मेरी सरकार इस मामले में कोई समझौता नहीं करेगी, चाहे आरोपी कितना ही प्रभावशाली व्यक्ति क्यों ना हो, उसे बख्शा नहीं जायेगा.


उन्नाव गैंगरेप केस में आज आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी हो सकती है. सीबीआई ने आज अहले सुबह उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है. सीबीआई ने इस मामले में तीन प्राथमिकियां दर्ज की हैं, अधिकारियों ने यह जानकारी दी. साथ ही सीबीआई की टीम पीड़िता के परिजनों से पूछताछ के लिए उस होटल पहुंची है, जहां उन्हें रखा गया है. विधायक को हिरासत में लिये जाने के बाद पीड़िता ने कहा कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये और कठोर सजा दी जाये.

गौरतलब है कि आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में विधायक की गिरफ्तारी पर सुनवाई भी होना है. कल मामला दर्ज होने के बाद भी विधायक की गिरफ्तारी ना होने पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को फटकार लगायी थी. अदालत ने चेतावनी दी कि वह अपने आदेश में राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा जाने का उल्लेख करने पर मजबूर होगी. उत्तर प्रदेश पुलिस ने आखिरकार सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर नाबालिग लड़की से उन्नाव में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किये जाने के सिलसिले में आज मामला दर्ज कर लिया.

साथ ही राज्य सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है। विधायक के खिलाफ यह मामला पीड़िता के अधिकारियों पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के आवास के बाहर आत्मदाह का प्रयास करने और उसके एक दिन बाद पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत होने के कुछ दिन बाद दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें