उन्नाव/लखनऊ : उन्नाव केस में सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज कहा कि आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार किया जाये ना कि हिरासत में रखा जाये. कोर्ट ने सरकार से इस संबंध में दो मई तक प्रोग्रेस रिपोर्ट दायर करने को कहा, ताकि कोर्ट मामले की मॉनिटरिंग कर सके. इधर केस संभालने के साथ ही सीबीआई एक्टिव हो गयी है. सुबह विधायक को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की गयी, फिर पीड़िता के परिजनों से पूछताछ हुई और उसके बाद सीबीआई की टीम जिला अस्पताल पहुंची हैं.
#UnnaoCase : Allahabad High Court has asked for a progress report by May 2 and that the court will monitor the probe. Court also said the MLA should be arrested and not just detained
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2018
भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्नाव केस के बारे मेंसरकार का पक्ष रखा. उन्होंने सिलसिलेवार ढंग से घटनाओंकी जानकारी दी और कहा कि दोषी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा.
उन्नाव गैंगरेप मामले में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जांच सीबीआई को सौंप दी गयी है. मुझे भरोसा है कि विधायक को सीबीआई गिरफ्तार करेगी. मेरी सरकार इस मामले में कोई समझौता नहीं करेगी, चाहे आरोपी कितना ही प्रभावशाली व्यक्ति क्यों ना हो, उसे बख्शा नहीं जायेगा.
Investigation has been handed over to the CBI. I believe the CBI would have arrested the MLA also. Our government will not compromise on this, no matter how influential the accused is, he will not be spared: UP Chief Minister Yogi Adityanath on #Unnao rape case pic.twitter.com/XHuQLgn2E1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2018
उन्नाव गैंगरेप केस में आज आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी हो सकती है. सीबीआई ने आज अहले सुबह उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है. सीबीआई ने इस मामले में तीन प्राथमिकियां दर्ज की हैं, अधिकारियों ने यह जानकारी दी. साथ ही सीबीआई की टीम पीड़िता के परिजनों से पूछताछ के लिए उस होटल पहुंची है, जहां उन्हें रखा गया है. विधायक को हिरासत में लिये जाने के बाद पीड़िता ने कहा कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये और कठोर सजा दी जाये.
#Unnao Rape case: CBI team arrives at the hotel in Unnao where the victim's family members are staying pic.twitter.com/ImwKDq2Nv6
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2018
#WATCH Earlier visuals of BJP MLA Kuldeep Singh Senger, main accused in Unnao rape case, detained by CBI. pic.twitter.com/k9krGucGD1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2018
I want strict action should be taken against him and he should be given severe punishment: #Unnao rape victim on BJP MLA Kuldeep Singh Sengar detained by CBI pic.twitter.com/0jlhnDXpU8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2018
साथ ही राज्य सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है। विधायक के खिलाफ यह मामला पीड़िता के अधिकारियों पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के आवास के बाहर आत्मदाह का प्रयास करने और उसके एक दिन बाद पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत होने के कुछ दिन बाद दर्ज किया गया है.