यूपी के गोरखपुर में अंंबेडकर की प्रतिमा को भगवा रंग से रंगे जाने का हुआ विरोध
गोरखपुर : दलित नेताओं ने गोरखपुर के आंबेडकर चौराहे पर निर्मांणाधीन आंबेडकर प्रतिमा के ऊपरी हिस्से के भगवा रंग पर सख्त नाराजगी जतायी है. सूत्रों के मुताबिक आंबेडकर चौराहे पर निर्मांणाधीन आंबेडकर प्रतिमा को केसरिया रंग से रंगे जाने का कुछ स्थानीय दलित नेताओं ने विरोध किया और रंगे जाने के काम को रुकवाकर खुद […]
गोरखपुर : दलित नेताओं ने गोरखपुर के आंबेडकर चौराहे पर निर्मांणाधीन आंबेडकर प्रतिमा के ऊपरी हिस्से के भगवा रंग पर सख्त नाराजगी जतायी है. सूत्रों के मुताबिक आंबेडकर चौराहे पर निर्मांणाधीन आंबेडकर प्रतिमा को केसरिया रंग से रंगे जाने का कुछ स्थानीय दलित नेताओं ने विरोध किया और रंगे जाने के काम को रुकवाकर खुद प्रतिमा को सफेद रंग से रंग दिया. अम्बेडकरवादी जागरण मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने कहा कि अगर उन्होंने विरोध नहीं किया होता तो आंबेडकर की पूरी प्रतिमा को भगवा रंग से रंग दिया जाता.
अच्छी बात यह रही कि जो आभूषण निर्माण कम्पनी इस प्रतिमा की स्थापना करा रही है, उसने हमारे विरोध को समझा. इस सवाल पर कि क्या आंबेडकर की प्रतिमा को भगवा रंग से रंगे जाने के कोई सरकारी आदेश जारी हुए थे, उपनगर आयुक्त डी. के. सिंह ने कहा कि ऐसे कोई निर्देश नहीं दिये गये थे.
यह भी पढ़ें-
UP में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करें राज्यपाल: सपा