12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी के परिवार वाले जो काम 50 साल में नहीं कर पाये, मोदी सरकार ने 4 साल में किया : स्मृति ईरानी

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के परिवार वाले जो कार्य 40-50 साल में नहीं कर पाये, मोदी सरकार ने वह चार साल में करके दिखा दिया. स्मृति ईरानी ने यहां संवाददाताओं से कहा, इस क्षेत्र के विकास कार्यों में जिस किसी ने भी मदद की है, मैं […]

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के परिवार वाले जो कार्य 40-50 साल में नहीं कर पाये, मोदी सरकार ने वह चार साल में करके दिखा दिया. स्मृति ईरानी ने यहां संवाददाताओं से कहा, इस क्षेत्र के विकास कार्यों में जिस किसी ने भी मदद की है, मैं हर किसी का धन्यवाद करती हूं. राहुलजी को यहां आकर देखना चाहिए कि चार साल में कितना कार्य करना संभव हुआ, जो उनके परिवार के लोग 40 से 50 साल में नहीं कर पाये.

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर कल पहुंची थीं. जब उन्हें यह बताया गया कि जल्द ही राहुल भी यहां आने वाले हैं तो उन्होंने कहा, मैंने देशवासियों से 2014 में ही कहा था कि मेरी वजह से राहुल अधिक नजर आयेंगे. मुझे प्रसन्नता है कि मैंने जो कहा था, करके दिखाया. उन्होंने कहा, मुझे बताया गया है कि वह समीक्षा बैठक में शामिल होंगे. उन्हें पता लगेगा कि लोकसभा चुनाव में हारने के बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां कैसे कार्य किया है. पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल ने स्मृति को हराया था. हालांकि, हार के बावजूद स्मृति लगातार अमेठी आती रहीं.

स्मृति ईरानी ने कहा, चार साल में विकास के 80 से अधिक कार्य हुए. इनमें 55 करोड़ रुपये की लागत से स्वच्छता मिशन और 180 गांवों को खुले में शौच से मुक्त करना शामिल है. इससे पता चलता है कि यह क्षेत्र अब तक विकास से कितना वंचित रहा है. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता है कि भाजपा प्रत्याशी के चुनाव ना जीतने के बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं और केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से समन्वय कर विकास कार्य जारी रखे.

केंद्रीय मंत्री ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर उनको नमन किया. महिला सुरक्षा से जुड़े सवाल पर स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से अमेठी पुलिस अधीक्षक से बात कर जिले के सभी थानों में महिलाओं के लिए हेल्प डेस्क बनाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, सवाल ये है कि यह क्षेत्र वर्षों से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का गढ़ रहा है, लेकिन थानों में इस तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी. ये कौन लोग हैं जो पूरे देश का भ्रमण करते हैं और संविधान की बात करते हैं, पिछड़ों, किसानों और विज्ञान की बात करते हैं. लेकिन, इन क्षेत्रों में नरेंद्र मोदी सरकार ने ही कार्य किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें