मथुरा में ट्रांसमिशन लाइन से गिरी चिनगारी, उसके बाद 10 बीघा फसल का हुआ यह हाल

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में नौहझील क्षेत्र सामंता गढ़ी गांव में एक किसान की 10 बीघा क्षेत्रफल में खड़ी फसल पर बिजली के तारों से निकली चिनगारी गिर जाने के कारण आग लग गई. देखते ही देखते पूरी फसल राख हो गई. सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सामंता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2018 1:59 PM

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में नौहझील क्षेत्र सामंता गढ़ी गांव में एक किसान की 10 बीघा क्षेत्रफल में खड़ी फसल पर बिजली के तारों से निकली चिनगारी गिर जाने के कारण आग लग गई. देखते ही देखते पूरी फसल राख हो गई. सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सामंता गढ़ी में किसान पदम सिंह की दस बीघा गेंहू की फसल कटने के लिए खेत में खड़ी थी. ऊपर होकर जा रही विद्युत लाइन में शार्ट सर्किट से निकली चिनगारी खेत में गिर पड़ी. देखते-देखते पूरी फसल जलकर राख का ढेर बन गई.

इसी प्रकार की एक अन्य घटना इरौली जुन्नारदार गांव में हुई. मानदेव के नौहरे (पशुओं के बाड़े) में आग लग गई. जिससे भूसे की बुर्जी, बिटौरा एवं ईधन समेत हजारों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. दमकल के पहुंचने से पूर्व ही काफी नुकसान हो चुका था. अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) रविंद्र कुमार ने कहा कि बिजली की चिंगारी से आग लगने के मामले में कृषि उत्पादन मण्डी समिति की आग से फसल बीमा योजना एवं विद्युत विभाग द्वारा क्रमशः क्षतिपूर्ति एवं मुआवजा दिए जाने का प्राविधान है. पीड़ित किसान को उक्त विभागों से संपर्क करना दावा दायर करना चाहिए.

यह भी पढ़ें-
कानपुर में महिला प्रोफेसर से छेड़खानी करने वाला सेना का कैप्टन गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version