22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर विश्वविद्यालय का पर्चा लीक, प्रशासन ने स्थगित की परीक्षाएं

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने पेपर लीक होने के बाद दो प्रश्न पत्र निरस्त कर दिये और इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को इस मामले पर ध्यान देने के लिए पत्र भी भेजे हैं, जहां […]

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने पेपर लीक होने के बाद दो प्रश्न पत्र निरस्त कर दिये और इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को इस मामले पर ध्यान देने के लिए पत्र भी भेजे हैं, जहां प्रश्न पत्र लीक हुए थे. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि जो दो प्रश्न पत्र निरस्त कियेगये हैं उनकी परीक्षा की तिथियों के बारे में 19 अप्रैल को फैसला किया जायेगा.

मालूम हो कि विश्वविद्यालय गोरखपुर विश्वविद्यालय के बीए और बीएससी प्रथम वर्ष के गणित के प्रश्न पत्र और बीए द्वितीय वर्ष के समाजशास्त्र के प्रश्न पत्र कल सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इन दोनों की परीक्षा आज होनी थी. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रोफेसर हर्ष सिन्हा ने बताया कि यह मामला सामने आने के बाद प्रतिकुलपति एसके दीक्षित की अगुवाई में एक समिति गठित की गयी. जिसकी जांच में पाया गया कि गणित का पेपर लीक हुआ है, जबकि समाजशास्त्र का प्रश्न पत्र वास्तविक प्रश्न पत्र से मेल नहीं खाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें