यूपी के पूर्व DGP ब्रजलाल को योगी सरकार ने बनाया SC-ST आयोग का अध्यक्ष
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेवानिवृत्त आइपीएस अधिकारी और पूर्व डीजीपी बृजलाल को अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं, लालजी प्रसाद निर्मल को अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. 1977 बैच के पूर्व आइपीएस बृजलाल सितंबर 2011 से जनवरी 2012 […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेवानिवृत्त आइपीएस अधिकारी और पूर्व डीजीपी बृजलाल को अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं, लालजी प्रसाद निर्मल को अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. 1977 बैच के पूर्व आइपीएस बृजलाल सितंबर 2011 से जनवरी 2012 तक उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक रह चुके है. उनकी पहचान तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों में थी और वह तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती के करीबी अधिकारियों में से जाने जाते थे.
नवंबर 2014 में ब्रजलाल सेवानिवृत्त हुए थे. पूर्व आइपीएस अधिकारी ब्रजलाल 2015 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये थे. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर लालजी प्रसाद निर्मल को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. निर्मल आंबेडकर महासभा के अध्यक्ष हैं. हाल में उन्होंने 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दलित मित्र सम्मान भी दिया था.