डेढ़ साल बाद गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली पहुंची सोनिया ने सुनी लोगों की समस्याएं

रायबरेली: उत्तर प्रदेश में गांधी परिवार के गढ़ रायबरेलीमें अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सांसद और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने आज कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और एमपी लैड के कार्यों एवं सड़कों का लोकार्पण किया. सोनिया गांधी ने सेंट्रल बार एसोसिएशन पदाधिकारियों से भी मुलाकात की. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2018 8:13 PM

रायबरेली: उत्तर प्रदेश में गांधी परिवार के गढ़ रायबरेलीमें अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सांसद और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने आज कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और एमपी लैड के कार्यों एवं सड़कों का लोकार्पण किया. सोनिया गांधी ने सेंट्रल बार एसोसिएशन पदाधिकारियों से भी मुलाकात की. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी अमेठी के दो दिन के दौरे के बाद कल देर शाम गेस्ट हाऊस पहुंचे. सोनिया एवं राहुल ने आज आम लोगों से मुलाकात की. इस दौरान डेढ़ साल बाद अपनी सांसद को पाकर रायबरेली की जनता ने उन्हें दिक्कतों से रूबरू कराया, जिस पर सोनिया ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया. उसके बाद राहुल गांधी संसदीय क्षेत्र के आकस्मिक दौरे पर निकले.

राहुल गांधी का सबसे पहले इमली चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. उसके बाद उनका काफिला निगोही ग्राम सभा के पासिन का पुरवा गांव पहुंचा. जहां राहुलगांधी ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. महिलाओं ने पानी की समस्या बतायी तो राहुल ने गांव में लगे इंडिया मार्का की जानकारी की. उसके बाद गांव के ही दीपू के निर्माणाधीन शौचालय को देखा. उसके बाद निगोही गांव के माता के मंदिर में गये. राहुल गांधी ने टेकारी दांदू गांव में भी चौपाल लगाकर लोगों से बात की.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने युवाओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन क्या किसी को रोजगार मिला. ग्रामीणों से बात करने के बाद राहुल गांधी टेकारी के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे. जहां काफी देर बच्चों के साथ रहे. विद्यालय में रखी मां सरस्वती की फोटो के बारे में पूछा तो बच्चे ने बताया और उसके बाद भीमराव आंबेडकर की फोटो के बारे में पूछा. राहुल गांधी ने बच्चों को बताया कि भीमराव आंबेडकर ने हम सबको वोट देने का अधिकार दिया.

राहुल गांधी ने मझिलहा गांव में भी लोगों से मुलाकात की. उसके बाद उनका काफिला फुरसतगंज हवाई अड्डे की ओर रवाना हो गया. वहीं, सोनिया गांधी ने मुख्य डाकघर पहुंचकर पासपोर्ट सेवा की शुरूआत की. इसके बाद जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में हिस्सा लिया. उसके बाद सोनिया गांधी फुरसतगंज हवाई अड्डे रवाना हो गयी.

Next Article

Exit mobile version