Loading election data...

ATM में कैश की कमी साजिश का संकेत, कहीं नोटों की जमाखोरी तो नहीं हो रही : अखिलेश

लखनऊ : एटीएम से जनता को पैसा न मिलने को गंभीर समस्या बताते हुये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि एटीएम में नोट न होना किसी बड़ी साजिश का संकेत है. अखिलेश ने आरोप लगाया कि केंद्र के इशारे पर कहीं नोटों की जमाखोरी तो नहीं हो रही है? यदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2018 9:35 PM

लखनऊ : एटीएम से जनता को पैसा न मिलने को गंभीर समस्या बताते हुये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि एटीएम में नोट न होना किसी बड़ी साजिश का संकेत है. अखिलेश ने आरोप लगाया कि केंद्र के इशारे पर कहीं नोटों की जमाखोरी तो नहीं हो रही है? यदि कैश नहीं होगा तो व्यापार ठप्प हो जायेगा. अगर नोटों की जमाखोरी हो रही है तो सरकार क्या कर रही है?

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कैशलेश अर्थव्यवस्था की वकालत करने वाली केंद्र सरकार को यह बताना चाहिए कि नोट छपवाने का कागज विदेश से मंगाया जाता है और पर्याप्त संख्या में नोट भी छपवाया गया ऐसे में सवाल यह उठता है कि नोट गायब कहां हो गये? उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक अंतर्राष्ट्रीय षड्यंत्र हो सकता है. पिछले साल हुए नोटबंदी से किसानों और गरीबों का बहुत नुकसान हुआ. समाज का हर वर्ग इस फैसले से परेशान है. इसके बाद भी भाजपा इसे अपनी उपलब्धि बताती है. भाजपा के शासन काल की जनविरोधी नीतियों से जनता में भारी आक्रोश एवं असंतोष है.

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. लूट-हत्या-बलात्कार की घटनाओं से जनता बुरी तरह डरी हुई है. छोटी-छोटी बच्चियों से बलात्कार थम नहीं रहे हैं. सत्तारूढ़ दल के नेता और विधायकों को कानून की परवाह नहीं है. भाजपा के नेताओं की अपराधों में संलिप्तता से अराजकता व्याप्त हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version