गाजियाबाद के मोहन नगर में बड़ा हादसा : निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन से लोहे का गर्डर गिरा, 7 घायल

गाजियाबाद :उत्तरप्रदेशमें गाजियाबादके मोहन नगर में निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन की साइट पर सोमवार सुबह 10 बजे एक गर्डर जीटी रोड पर चल रहे वाहनों के ऊपर गिर गया.इस हादसे मेंचार वाहन उसकी चपेट में आ गये, जिनमें सात लोग घायल हो गये. जबकि,पांच घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमेंदो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2018 4:12 PM

गाजियाबाद :उत्तरप्रदेशमें गाजियाबादके मोहन नगर में निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन की साइट पर सोमवार सुबह 10 बजे एक गर्डर जीटी रोड पर चल रहे वाहनों के ऊपर गिर गया.इस हादसे मेंचार वाहन उसकी चपेट में आ गये, जिनमें सात लोग घायल हो गये. जबकि,पांच घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमेंदो की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक जीटी रोड पर मोहन नगर मेट्रो स्टेशन का निर्माण चल रहा है. स्टेशन के एक छोर पर रात लोहे के एक बड़े गर्डर को रखा गया था. आज दिन में इस गर्डर को जोड़ा जाना था. सुबह 10 बजे अचानक गर्डर रोड पर चल रहे वाहनों की तरफ झुकते हुए नीचे आ गिरा.जिसकेचपेट में एक ऑटो, कार और 2 बाइक आ गये. मौके पर घायलों की चीख पुकार मच गयी. आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. कार सवार 5 लोगों में से 3 को मामूली चोट आयी है. मौके पर डीएमआरसी की टीम और पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस अभी घायलों के बयान ले रही है.जिसकेआधार पर ठेकेदार फर्म के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version