मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर एक महिला से उसके कांस्टेबल पति और उसके ( पति के ) दो भाइयों ने बलात्कार किया जिसके बाद इस पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने कल शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके पति, सास-ससुर समेत उसके ससुराल के छह अन्य व्यक्ति उसे दहेज को लेकर परेशान करते आ रहे हैं.
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि दहेज को लेकर उसके पति और उसके दो भाइयों ने उससे सामूहिक बलात्कार किया. अधिकारी के अनुसार कांस्टेबल और उसके परिवार के सदस्यों के विरुद्ध विभिन्न धाराएं लगायी गयी हैं. आरोपी कांस्टेबल को आज निलंबित कर दिया गया है. शिकायतकर्ता महिला की आरोपी कांस्टेबल से 2014 में शादी हुई थी. महिला का ससुराल यहां से 24 किलोमीटर दूर खतौली में है.