लखनऊ / मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 28 वर्षीय एक महिला ने परिवार के दबाव में आकर आत्महत्या कर ली. उस पर उसका पति और अन्य परिजन कथित तौर पर इस बात का दबाव बना रहे थे कि वह देवर पर दर्ज कराये गये बलात्कार की कोशिश के मामले को वापस ले.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां से 28 किमी दूर अलावलपुर गांव में देवर ने बीते गुरुवार को महिला का कथित तौर पर बलात्कार करने का प्रयास किया था. उस समय महिला का पति घर पर नहीं था. महिला ने प्राथमिकी दर्ज करवाई, जिसके बाद आरोपित को भारतीय दंड संहिता की संबद्ध धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में उसके पति और सास – ससुर ने उस पर मामला वापस लेने का दबाव बनाया, जिसके बाद महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.