उत्तर प्रदेश : योगी सरकार ने शुरू की पर्यटकों की सुविधा के लिए 24X7 हेल्पलाइन सेवा
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पर्यटन सेवाओं को बढ़ावा देने की दिशा में कदम उठाते हुए हेल्पलाइन सेवा शुरू की है. इस हेल्पलाइन पर सातों दिन, चौबीस घंटे सेवा ली जा सकती है. इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर दूसरे राज्यों से आनेवाले पर्यटक भी किसी भी तरह की जानकारी, […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पर्यटन सेवाओं को बढ़ावा देने की दिशा में कदम उठाते हुए हेल्पलाइन सेवा शुरू की है. इस हेल्पलाइन पर सातों दिन, चौबीस घंटे सेवा ली जा सकती है. इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर दूसरे राज्यों से आनेवाले पर्यटक भी किसी भी तरह की जानकारी, शिकायत व सुविधा की सेवा ले सकते हैं.
Uttar Pradesh Government has set up a 24×7 phone helpline 18601801364 for the convenience and grievances of tourists who visit the state. pic.twitter.com/W1s5jgOmhF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 25, 2018
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर 18601801364 की शुरुआत की है. इस फोन नंबर पर कोई भी पर्यटक सातों 24X7 जानकारी, शिकायत व सुविधा की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग को हेल्पलाइन सेवा शुरू करने के आदेश दिये थे.